मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. BJP MLA car kills Two
Written By
Last Modified: भोपाल , मंगलवार, 30 जनवरी 2018 (14:42 IST)

भाजपा विधायक की कार से दो की मौत

BJP MLA
भोपाल। मध्यप्रदेश के देवास जिले में एक कार की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई। कार प्रदेश के सागर जिले के एक भाजपा विधायक के नाम पंजीकृत बताई जा रही है। वहीं कार में बैठे दोनों लोगों ने खुद को विधायक का रिश्तेदार बताया है।
 
सोनकच्छ थाना प्रभारी आरके चतुर्वेदी ने बताया कि देवास-भोपाल रोड पर सोनकच्छ के पास पिलवानी गांव की क्रॉसिंग पर सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे उज्जैन की ओर जा रही एक कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों की पहचान सीहोर जिले के जावर के रामसिंह (45) और संतोष (60) के तौर पर हुई है, जो देवास की ओर आ रहे थे।
 
उन्होंने बताया कि कार सागर जिले के भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन की है। कार में सवार दोनों लोग इंद्रजीत सिंह और विशाल सिंह उज्जैन जा रहे थे। दोनों ने खुद को विधायक का रिश्तेदार बताया है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। (वार्ता) 
चित्र सौजन्य : फाइल फोटो
ये भी पढ़ें
नौकरी मांगने पहुंची सीएम योगी की भतीजी