मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Oil tanker loot
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 जनवरी 2018 (14:23 IST)

तेल टैंकर पलटा, लोगों में तेल लूटने की होड़

तेल टैंकर पलटा, लोगों में तेल लूटने की होड़ - Oil tanker loot
झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में सोमवार सुबह खाद्य तेल से भरा एक टैंकर पलटने से लोगों के बीच  तेल लूटने की होड़ मच गई। झाबुआ पुलिस के मुताबिक जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग  क्रमांक 59 स्थित फूलमाल चौराहे पर सुबह खाद्य तेल से भरा टैंकर पलट गया।


सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के लोग तेल लूटने के लिए टैंकर के पास पहुंच गए। पुलिस ने लोगों पर  पानी की बौछार की, जिसके बाद भारी मशक्कत से लोगों को वहां से भगाया गया।

टैंकर गुजरात के गांधीनगर से जबलपुर जा रहा था। मौके पर फायर ब्रिगेड को भी तैनात किया गया है। फूलमाल चौराहे पर मार्ग संकरा होने और वाहनों की तेज गति के चलते यहां आए दिन टैंकरों के पलटने की  घटनाएं होती रहती हैं। (वार्ता) (चित्र : सोशल मीडिया)
ये भी पढ़ें
हरियाणा में बैंक से चार करोड़ का सोना लूटा