बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Anand Singh
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , रविवार, 28 जनवरी 2018 (16:32 IST)

विजयनगर के भाजपा विधायक ने दिया इस्तीफा

Anand Singh
बेंगलुरु। विजयनगर के भाजपा विधायक आनंद सिंह ने कर्नाटक विधानसभा से अपना इस्तीफा देते हुए कहा है कि वे पार्टी के भीतर कलह और गुटबाजी से तंग आ चुके हैं। विधायक ने राणेबेन्नूर में कर्नाटक विधानसभाध्यक्ष केबी कोलिवाड के निवास पर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा और कोलिवाड ने उसे स्वीकार लिया।
 
 
बाद में सिंह ने कहा कि वे पार्टी के भीतर कलह और गुटबाजी से तंग आ चुके थे। भाजपा से उनके इस्तीफे के 1 दिन बाद उनके समर्थकों ने भी पार्टी छोड़ते हुए कहा कि वे अपने नेता के लिए काम करेंगे। यह इस्तीफा ऐसे वक्त आया है, जब विधानसभा का चुनाव कुछ ही महीने बाद होने वाला है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इलेक्ट्रिक वाहनों को बजट में मिल सकता है प्रोत्साहन