• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why did former PM son praise Modi, call Congress dynastic?
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 जून 2023 (16:53 IST)

पूर्व पीएम के बेटे ने क्‍यों की मोदी की तारीफ, कांग्रेस को कहा 'वंशवादी'?

पूर्व पीएम के बेटे ने क्‍यों की मोदी की तारीफ, कांग्रेस को कहा 'वंशवादी'? - Why did former PM son praise Modi, call Congress dynastic?
नीरज शेखर ने पीएम मोदी की तारीफ की है। उन्‍होंने अपने ट्वीट में पीएम की तारीफ की है। नीरज शेखर ने लिखा, 'प्रधानमंत्री म्यूजियम में पार्टी लाइन की परवाह किए बिना हर पीएम को मान और सम्मान मिला है। उनके योगदान पर प्रकाश डाला है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीति को दिखाता है'

बता दें कि नीरज शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और बीजेपी से राज्यसभा सांसद हैं। नीरज शेखर ने नेहरू संग्रहालय का नाम बदले जाने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है तो वहीं कांग्रेस को वंशवादी बताया।
नीरज शेखर ने लिखा, कांग्रेस और उसके शाही वंश ने उन प्रधानमंत्रियों का अपमान किया है जो उनके वंश के नहीं हैं। उन्‍होंने लिखा-- नरसिम्हा राव जी के प्रति व्यवहार हमारे राजनीतिक इतिहास के सबसे शर्मनाक अध्यायों में से एक के रूप में जाना जाएगा’

बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली के तीन मूर्ति भवन परिसर स्थित नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय सोसाइटी का नाम बदलकर ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय सोसाइटी’ कर दिया गया। सरकार के इस कदम की कांग्रेस आलोचना कर रही है। कांग्रेस को बीजेपी नेताओं की ओर से जवाब दिया जा रहा है। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया था, और लिखा था-- 'जिनका कोई इतिहास ही नहीं है, वो दूसरों के इतिहास को मिटाने चले हैं!

कांग्रेस अध्यध का जवाब देते हुए नीरज शेखर ने पलटवार किया। उन्होंने लिखा, 'मेरे पिता, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने हमेशा राष्ट्रहित के लिए काम किया। उन्होंने कांग्रेस के साथ भी काम किया लेकिन उन्होंने (कांग्रेस) कभी एक वंश से परे नहीं देखा। अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी दलों के प्रधानमंत्रियों को सम्मानित किया तो कांग्रेस उत्तेजित हो रही है। यह भयानक रवैया है’ नीरज ने लिखा, 'मैं कांग्रेस के सभी नेताओं से पूछना चाहता हूं- वे कितनी बार प्रधानमंत्री संग्रहालय गए भी हैं? क्या कभी सोनिया जी या राहुल जी वहां गए हैं? 
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Realme 11 Pro+ : 200MP कैमरा, 5000mAh बैटरी की धमाकेदार सेल, फीचर्स देखकर टूट पड़े ग्राहक