गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Would rather jump into well than join Congress: Gadkari
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 जून 2023 (15:07 IST)

कांग्रेस में शामिल होने के बजाय कुएं में कूद जाऊंगा, गडकरी ने सुनाया किस्सा

कांग्रेस में शामिल होने के बजाय कुएं में कूद जाऊंगा, गडकरी ने सुनाया किस्सा - Would rather jump into well than join Congress: Gadkari
Nitin Gadkari News : केंद्रीय मंत्री और पूर्व भाजपा अध्‍यक्ष नितिन गडकरी ने कहा है कि एक नेता ने उन्हें एक बार कांग्रेस में शामिल होने की सलाह दी थी, जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वह उस पार्टी का सदस्य बनने के बजाय कुएं में कूद जाएंगे।
 
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस के 60 साल के शासन में हुए कार्यों की तुलना में भाजपा की सरकार ने पिछले 9 साल में देश में दोगुना काम किया है।
 
गडकरी ने महाराष्ट्र के भंडारा में एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा में अपने कार्य के शुरुआती दिनों को याद किया और पार्टी के अब तक के सफर को लेकर बात की। उन्होंने कांग्रेस के दिवंगत नेता श्रीकांत जिचकर द्वारा एक बार उन्हें दी गई सलाह को भी याद किया।
 
गडकरी ने कहा कि जिचकर ने एक बार मुझसे कहा था कि आप एक बहुत अच्छे पार्टी कार्यकर्ता और नेता हैं। यदि आप कांग्रेस में शामिल हो जाते हैं, तो आपका भविष्य बहुत उज्ज्वल रहेगा। लेकिन मैंने उनसे कहा था कि मैं कांग्रेस में शामिल होने के बजाय कुएं में कूद जाऊंगा, क्योंकि मेरा भाजपा और उसकी विचारधारा में मजबूत भरोसा है तथा मैं इसके लिए काम करना जारी रखूंगा।
 
गडकरी ने RSS की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के लिए काम करते समय युवावस्था में उनमें मूल्यों को स्थापित करने के लिए संघ की भी सराहना की। मंत्री ने कांग्रेस के बारे में कहा कि पार्टी बनने के बाद से कई बार टूट चुकी है।
 
गडकरी ने भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के दृष्टिकोण के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ को भाई काला नमक धान की खुशबू, स्वाद एवं खूबियां