विश्व के सबसे बड़े मंच से पीएम मोदी ने इमरान खान को मुंह पर मारा करारा तमाचा
जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर पूरी दुनिया का सामने युद्ध का राग छेड़ने वाले पाक पीएम इमरान खान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर आईना दिखाया है। अमेरिका दौरे के अपने आखिरी पड़ाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व के सबसे बड़े मंच संयुक्त राष्ट्र संघ के अधिवेशन में पाक पीएम इमरान खान के मुंह पर करारा तमाचा मारते हुए कहा कि भारत वह देश है जिसने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिए है।
विश्व के सबसे बड़े मंच से दिए अपने 17 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना आतंकवाद का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आतंकवाद एक देश के लिए पूरी दुनिया के लिए चुनौती है। इसके साथ ही पीएम ने अपने भाषण में आतंकवाद को मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा भी बताया।
इमरान को दिखाया आईना - पीएम मोदी ने विश्व के सबसे बड़े मंच पर पाक पीएम को आईना दिखाते हुए भारत को विश्व में शांति का संदेश देने वाला बताया। पीएम मोदी क यह बयान ऐसे समय सामने आया है जब पाक पीएम इमरान खान पिछले 50 दिनों से जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर पूरे विश्व को युद्ध की धमकी दे रहे है।
5 अगस्त को भारत ने जब जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला किया उसके बाद इमरान ने पहले तो दुनिया के खूब कश्मीर का रोना रोया फिर जब दुनिया के देशों ने उनको कोई तवज्जो नहीं दी तो उन्होंने भारत और विश्व को कई बार परमाणु युद्ध की धमकी दी।
ऐसे में पीएम मोदी ने विश्व के सबसे बड़े मंच से साफ कर दिया है कि भारत युद्ध का पक्षधर नहीं है वह शांति का समर्थक है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में यूएन पीएस मिशन का जिक्र करते हुए कहा कि इस भारत के सैनिकों ने सबसे अधिक बलिदान दिया है।
पीएम का भाषण इमरान पर करारा तमाचा - पीएम मोदी के यूएन में दिए गए इस ऐतिहासिक भाषण पर रक्षा विशेषज्ञ आदित्य विक्रम पेठिया कहते हैं कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में ग्लोबल लीडर की दमदारी दिखाते हुए बिना पाकिस्तान का नाम लिए हुए उस पर करारा तमाचा जड़ दिया है।
वेबदुनिया से बातचीत में वीर चक्र विजेता पेठिया कहते हैं कि पीएम मोदी ने अपने भाषण के जरिए साफ कर दिया है कि भारत शांति प्रिय राष्ट्र है लेकिन अगर कोई उस पर युद्ध थोपेगा तो वह उसका भी जवाब देगा। पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में शामिल हो चुके पेठिया कहते हैं कि अगर इतिहास को उठाकर देखे तो पता चलता है कि भारत ने कोई युद्ध नहीं शुरु किया।
पेठिया कहते हैं कि पीएम मोदी ने एक ग्लोबल लीडर की तरह शानदार डिप्लोमेसी का परिचय देते हुए पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ ला खड़ा कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को बेहद सफल बताते हुए कहते हैं कि इस दौरे में इमरान खान कही भी पीएम मोदी के कद के आगे नहीं टिक पाए।