रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Three suspected Jamaat-ul-Mujahideen terrorists arrested in Kolkata
Written By
Last Modified: रविवार, 11 जुलाई 2021 (16:50 IST)

कोलकाता से जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, STF ने हथियार भी किए बरामद

Jamaat-ul-Mujahideen
कोलकाता। जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) के 3 संदिग्ध आतंकवादियों को रविवार दोपहर को दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल (STF) ने ये गिरफ्तारियां कीं। जेएमबी के ये 3 संदिग्ध आतंकवादी कुछ महीनों से किराए के एक मकान में रह रहे थे।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया सूचना मिलने के बाद 3 संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा गया।  उन्होंने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और उनसे पूछताछ कर रहे हैं। यह बहुत शुरुआती स्तर पर है।
 
मीडिया खबरों के मुताबिक एसटीएफ ने संदिग्धों के पास से हथियार भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार हुए संदिग्धों के नाम नजीउर्रहमान, शब्बीर और रेजोल हैं।
ये भी पढ़ें
हैती के राष्ट्रपति मौसे को मारने से पहले किया था टार्चर