1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 terrorists arrested in Lucknow
Written By अवनीश कुमार
Last Updated: रविवार, 11 जुलाई 2021 (15:17 IST)

बड़ी खबर : उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ में 2 आतंकी गिरफ्तार, प्रेशर कुकर बम भी बरामद

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद उत्‍तर प्रदेश एटीएस और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के बाद 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से प्रेशर कुकर बम भी बरामद किया गया है।
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एटीएस काफी दिनों से इस घर पर नजर बनाए हुई थी। संदिग्ध गतिविधायों के चलते एटीएस के मुखबिर इस घर पर निगरानी बनाए हुए थे। 
पुख्ता होने पर एटीएस ने आज एटीएस ने ऑपरेशन शुरू किया है। मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद।
 
जिस मकान को एटीएस ने घेरा है वह शाहिद नाम के एक शख्स का है। यहां पर 3-4 संदिग्ध युवक कई दिनों से आ जा रहे थे’ जिसमें से दो एटीएस के हिरासत में हैं,जिससे पूछताछ जारी है।
 
मौके पर से एटीएस को 2 प्रेशर कूकर बम, टाइम बम और भारी मात्रा में असलहे बरामद हुए हैं। पकड़े गए आतंकियों के कनेक्शन अलकायदा से सामने आये हैं।
ये भी पढ़ें
महंगी पड़ी जालसाजी, IAS संतोष वर्मा गिरफ्तार