बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol crossed 99 mark in Delhi and Kolkata
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (07:24 IST)

फिर महंगा हुआ पेट्रोल, दिल्ली और कोलकाता में 99 रुपए पार

फिर महंगा हुआ पेट्रोल, दिल्ली और कोलकाता में 99 रुपए पार - Petrol crossed 99 mark in Delhi and Kolkata
नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने 2 दिन के अंतराल के बाद शुक्रवार को पेट्रोल के दाम फिर बढ़ा दिए। पहली बार मुंबई में इसकी कीमत 105 रुपए, चेन्नई में 100 रुपए और दिल्ली तथा कोलकाता में 99 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गई। डीजल की कीमत लगातार तीसरे दिन स्थिर रही।
 
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़कर 99.16 रुपए प्रति लीटर के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। डीजल 89.18 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का मौजूदा सिलसिला 04 मई को शुरू हुआ था। मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपए और डीजल 8.45 रुपए महंगा हुआ था।
 
मुंबई में पेट्रोल 34 पैसे महंगा होकर 105.24 रुपए प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। डीजल 96.72 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा।
 
चेन्नई में भी पेट्रोल सौ रुपए के पार निकल गया। वहां इसकी कीमत 33 पैसे बढ़कर 100.13 रुपए प्रति लीटर हो गई जबकि डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा। कोलकाता में पेट्रोल 40 पैसे महंगा होकर 99.04 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहां डीजल 92.03 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा।
ये भी पढ़ें
2 जुलाई : आज इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर...