शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Slight rise in crude oil prices
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (11:37 IST)

Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में आई हल्की तेजी, 2 रुपए तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में आई हल्की तेजी, 2 रुपए तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल - Slight rise in crude oil prices
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हल्की तेजी देखने में आ रही है। डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.30 डॉलर या 1.75 फीसदी बढ़कर 75.67 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है, वहीं ब्रेंट क्रूड 0.50 डॉलर या 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 79.77 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। इससे पेट्रोल-डीजल 2 रुपए तक महंगा हुआ है।
 
तेल कंपनियों द्वारा जारी ताजा भाव के अनुसार आज देश के कई राज्यों में ईंधन के दामों में तेजी देखने को मिल रही है। केरल में आज शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल रहा है। यहां पेट्रोल 2.11 रुपए बढ़कर 108.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल 2.09 रुपए महंगा होकर 97.45 रुपए प्रति लीटर हो गया है। गुजरात में पेट्रोल 85 पैसे और डीजल 86 पैसे महंगा हो गया है।
 
देश के महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 और चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा है। इसी प्रकार नोएडा में पेट्रोल 96.59 और डीजल 89.76, गाजियाबाद में 96.58 और डीजल 89.75, लखनऊ में पेट्रोल 96.33 और डीजल 89.53, पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04 और पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
 
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए भाव जारी किए जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है।
 
Edited by: Ravindra Gupta