गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. No increase in the prices of petrol and diesel
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 मार्च 2023 (09:22 IST)

Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं, जानिए आपके नगर में क्या हैं भाव

Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं, जानिए आपके नगर में क्या हैं भाव - No increase in the prices of petrol and diesel
नई दिल्‍ली। पेट्रोल-डीजल की दामों को लेकर आम लोगों के लिए अच्छी खबर है। 25 मार्च के लिए भारतीय ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं जिसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। जहां एक तरफ देश के लगभग सभी शहरों में पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एक शहर ऐसा भी है, जहां पेट्रोल के भाव सबसे कम हैं।
 
पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल बिक रहा है। यहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपए प्रति लीटर है। देश के 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा है।
 
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 और डीजल 84.26, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76, नोएडा में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.96, जयपुर में पेट्रोल 108.48 और डीजल 93.72, पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04, गुरुग्राम में 97.18 और डीजल 90.05, भोपाल में 108.65 और डीजल 93.90 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा है।
 
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए भाव लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
क्यों नहीं छापता RBI अनगिनत नोट?