मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. skechers takes flipkart sellers to high court over fakes
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 दिसंबर 2017 (18:33 IST)

ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो सावधान

ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो सावधान - skechers takes flipkart sellers to high court over fakes
अब ऑनलाइन बाजार का दौर चल रहा है। लोग घर बैठे मोबाइल, लैपटॉप और कम्प्यूटर के जरिए माल की खरीदी करते हैं और माल घर बैठे उन्हें मिल जाता, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग में सुविधा है तो एक तरह का डर भी है। इसमें कई बार धोखेबाजी हुई है। कहीं मंगवाए माल की जगह पत्थर तो कहीं नकली माल मिला है। ऐसी खबर फ्लिपकार्ट को लेकर आ रही है। फ्लिपकार्ट पर एक जानी मानी अमेरिकी कंपनी स्केचर्स के नकली जूते बेचने का सामने आया है।
 
स्केचर्स ने फ्लिपकार्ट और फ्लिपकार्ट पर सामान बेचने वाले चार वेंडर्स के खिलाफ कथित तौर पर नकली सामान बेचने के लिए मुकदमा किया है। कोर्ट की तरफ से नियुक्त लोकल कमिश्नरों की मदद से स्केचर्स ने दिल्ली और अहमदाबाद में सात गोदामों पर नकली सामान पकड़ने के लिए छापे मारे। ये छापे रीटेल नेट, टेक कनेक्ट, यूनिकेम लॉजिस्टिक्स और मार्को वैगन पर मारे गए थे। छापेमारी के दौरान 15 हजार जोड़ी जूते मिले हैं। कंपनी ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका में यह जानकारी दी है। अभी इन वेंडरों के और गोदामों पर छापेमारी की जा सकती है। (एजेंसियां) 
ये भी पढ़ें
सुब्रमण्यम स्वामी ने खोली अपनी ही सरकार की पोल...