• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Sakshi Ajitesh Facebook
Written By
Last Modified: रविवार, 14 जुलाई 2019 (12:31 IST)

सामने आ रहे हैं साक्षी के पति अजितेश के कारनामे, हथियारों का है शौकीन, डिलीट किया फेसबुक अकाउंट

सामने आ रहे हैं साक्षी के पति अजितेश के कारनामे, हथियारों का है शौकीन, डिलीट किया फेसबुक अकाउंट - Sakshi Ajitesh Facebook
भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी से मंदिर में शादी करने वाले अजितेश कुमार के बारे में लगातार नई बातें सामने आ रही हैं। भोपाल में सगाई के खुलासे के बाद यह भी जानकारी सामने आ रही है कि वह हथियारों का शौकीन है। उसने हथियारों के साथ कई फोटो सोशल मीडिया पर पर पोस्ट किए हैं।
 
अजितेश कुमार के फेसबुक पर इस तरह के कारनामे को लेकर कई तरह कमेंट सामने आ रहे थे। इसके बाद उसने अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया। इससे पहले साक्षी मिश्रा के पति अजितेश कुमार की दूसरी लड़की से सगाई की तस्वीर वायरल हो रही थी।
शादी में आया था सगाई वाला ट्‍विस्ट : भाजपा विधायक की बेटी ने जिस लड़के अजितेश से शादी का दावा कर रही थी, उसकी सगाई पहले भी एक बार साल 2016 में भोपाल में एक लड़की से हो चुकी थी। भोपाल की एक होटल में हुई इस भव्य सगाई के कुछ दिनों बाद ही अजितेश ने सगाई तोड़कर शादी से मना कर दिया था।
 
लड़की के पिता का दावा किया था कि सगाई के कुछ दिनों बाद अजितेश भोपाल आकर परिवार के दबाव में शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने अजितेश के पिता से बात भी की, लेकिन उन्होंने भी बेटे का साथ दिया। भोपाल में अजितेश ने जिस लड़की से सगाई की थी उसके पिता का कहना था कि उसने खुद अपनी पंसद से उनकी सबसे छोटी बेटी से सगाई की थी जबकि वह अपनी बड़ी बेटी की शादी अजितेश से करना चाह रहे थे।
 
यह था पूरा मामला : उत्तरप्रदेश के बरेली के दबंग भाजपा विधायक राजेश मिश्रा के बेटी ने अपने पंसद से अजितेश नाम के लड़के से शादी की थी। विधायक की बेटी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि शादी से नाराज उनके विधायक पिता उनकी हत्या करवाना चाहते हैं। भाजपा विधायक की बेटी का आरोप था कि दलित जाति में शादी करने से उनके पिता उससे नाराज है और उसकी हत्या करना चाहते हैं।
 
साक्षी और अजितेश के तरफ से सोशल मीडिया पर कई वीडियो जारी कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इन वीडियो पर राजेश मिश्रा ने मीडिया से अपनी सफाई देते हुए कहा था कि उनकी बेटी बालिग है इसलिए उनको सभी अधिकार है। बेटी के आरोपों को पिता ने झूठा बताते हुए कहा था कि उनकी तरफ से कोई धमकी नहीं दी जा रही है।
ये भी पढ़ें
दलबदल कानून संविधान की मूल भावना के विपरीत, इसकी उपादेयता पर एक बार फिर सवाल