गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Karnataka rebel MLA Congress
Written By
Last Updated : रविवार, 14 जुलाई 2019 (10:40 IST)

कर्नाटक में सियासी संकट : बागी विधायकों को मनाने में जुटी कांग्रेस-जेडीएस

कर्नाटक में सियासी संकट : बागी विधायकों को मनाने में जुटी कांग्रेस-जेडीएस - Karnataka rebel MLA Congress
बेंगलुरु। कर्नाटक में सियासी उठापटक जारी है। कांग्रेस-जेडीएस बागी विधायकों को मनाने में जुटे हुए हैं। उधर बीजेपी चाहती है कि मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी सोमवार को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करें।
 
विपक्षी बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि चूंकि कुमारस्वामी ने खुद विश्वास मत पेशकश करने का प्रस्ताव दिया था और जब तक बहुमत साबित नहीं होगा तब तक विधानसभा में कोई भी काम भी नहीं हो सकता है। उन्हें विधानसभा स्पीकर से अनुरोध करना चाहिए सोमवार से सत्र को शुरू करने की अनुमति दें।
 
मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने घोषणा की थी कि वे सदन में विश्वास मत कराएंगे। इसके बाद सत्तारूढ़ गठबंधन ने बागी विधायकों को मनाने की कोशिशें तेज कर दीं। दूसरी उनकी मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। 5 और विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इस्तीफा स्वीकार नहीं किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
 
कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के 5 और बागी विधायकों- आनंद सिंह, के. सुधाकर, एन. नागराज, मुनिरत्न और रोशन बेग ने उनके इस्तीफे स्वीकार करने से विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार के इंकार के खिलाफ शनिवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया कि पहले से ही पेंडिंग 10 अन्य बागी विधायकों की याचिका में उन्हें भी शामिल कर लिया जाए। इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी।
 
कर्नाटक में गठबंधन सरकार के 16 विधायकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। इनमें से 13 विधायक कांग्रेस के और 3 जेडीएस के हैं।
ये भी पढ़ें
Facebook की वर्चुअल करेंसी 'लिब्रा' पर ट्रंप की टेढ़ी निगाहें