गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rupee rises against dollar, strengthened by 7 paise
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अगस्त 2020 (11:41 IST)

डॉलर के मुकाबले रुपया चढ़ा, 7 पैसे मजबूत हुआ

डॉलर के मुकाबले रुपया चढ़ा, 7 पैसे मजबूत हुआ - Rupee rises against dollar, strengthened by 7 paise
मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के साथ शुरुआत होने और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में बुधवार को रुपए में मजबूती का रुख रहा। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 7 पैसे बढ़कर 74.69 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

बाजार में घरेलू मुद्रा में कारोबार की शुरुआत 74.71 रुपए पर मजबूती के साथ हुई। कुछ ही देर में यह और मजबूत होकर 74.69 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। इस भाव पर यह पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे ऊंचा रहा। डॉलर के मुकाबले रुपया मंलवार के कारोबार में 74.76 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक बाजार की नजर अमेरिका के फेडरल रिजर्व की बैठक का ब्योरा जारी होने पर है। यह ब्योरा आज देर शाम तक जारी हो सकता है। इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर इंडेक्स 0.08 प्रतिशत बढ़कर 92.34 अंक पर पहुंच गया।
कच्चे तेल का वैश्विक बेंचमार्क माना जाने वाला ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 0.75 प्रतिशत गिरकर 45.12 डॉलर प्रति बैरल रहा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
US Election 2020: जो बिडेन राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी प्रत्याशी नामित, ट्रंप से करेंगे मुकाबला