शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rupee rises 16 paise against dollar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (11:09 IST)

डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे चढ़ा, शुरुआती कारोबार में आई तेजी

डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे चढ़ा, शुरुआती कारोबार में आई तेजी - Rupee rises 16 paise against dollar
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा के नतीजों से पहले गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में 16 पैसे की तेजी आई और यह 74.78 के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ 74.82 के स्तर पर खुला और तेजी दर्शाता हुआ 74.78 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 16 पैसे अधिक है।

रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.94 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों का ध्यान आरबीआई की मौद्रिक नीति पर होगा, जिसके नतीजे गुरुवार को आने हैं।

आईएफए ग्लोबल के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक गोयनका ने कहा कि समीक्षा में दरों में 0.25 प्रतिशत कटौती की उम्मीद है। इसके अलावा नीतिगत बयान पर भी सबकी नजर होगी। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी ने भी रुपए को समर्थन दिया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
लगातार 8वें दिन कोरोनावायरस संक्रमण के 50 हजार से ज्यादा मामले, मृत्यु दर गिरकर 2.07%