शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर, 5 पैसे गिरकर 74.98 पर
मुंबई। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में 5 पैसे गिरकर 74.98 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अमेरिकी मुद्रा में मजबूती और घरेलू बाजार में हल्की तेजी को देखते हुए रुपया नरम रहा।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि कच्चे तेल के स्थिर चल रहे दाम और विदेशी मुद्रा प्रवाह जारी रहने से रुपए को समर्थन मिला है लेकिन दूसरी तरफ मजबूत होते डॉलर और कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों से रुपया कमजोर पड़ा है।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 74.88 रुपए प्रति डॉलर के दाम पर सकारात्मक रुख में खुला लेकिन जल्द ही गिरकर 74.98 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। पिछले दिन के मुकाबले यह 5 पैसे नीचे रहा। मंगलवार को रुपया 74.93 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
उधर, ब्रेंट कच्चे तेल का अंतरराष्ट्रीय बाजार में वायदा भाव 0.35 प्रतिशत गिरकर 42.93 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।(भाषा)