• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Rupee falls to record low against the US dollar
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (11:39 IST)

बड़ी खबर, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर

Rupee
मुंबई। भारतीय रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 76.88 तक लुढ़क गया। विदेश में डॉलर के मजबूत होने और देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते रुपए पर दबाव देखने को मिला। इससे पहले 16 अप्रैल को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 76.87 तक फिसल गया था।
 
मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपए में कमजोरी मुख्य रूप से विदेश में डॉलर के मजबूत होने के चलते आई। उन्होंने बताया कि निवेशक द्वारा सुरक्षित निवेश की तलाश के चलते डॉलर की मांग बढ़ी है।
 
अंतरबैंक विदेशी मु्द्रा बाजार में रुपया 76.86 पर खुला और पिछले बंद भाव के मुकाबले 5 पैसे नीचे गिरकर 76.88 के स्तर पर आ गया। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.83 पर बंद हुआ था।
 
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और उन्होंने मंगलवार को 2,095.23 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। (भाषा)