यूपी में जमातियों की सूचना देने पर मिलेगा 10 हजार का इनाम
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर की पुलिस अभी तक नामचीन अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर इनाम घोषित किया करती थी, लेकिन यह पहला अवसर होगा जब कोरोना बीमारी को लेकर तबलीगी जमात से आए जमातियों की सूचना देने वालों को 10 रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बुधवार को यहां बताया कि छिपे जमातियों की सूचना देने वाले को पुलिस 10 हजार रुपए का इनाम देगी। उन्होंने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी निबटने के लिए ये फैसला किया है। दिल्ली मरकज से लौटे कुछ लोग छिपकर जौनपुर जिले में रह रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के लोगों ने उन्हें क्वारंटाइन में रखने के लिए कई बार अपील की, लेकिन ये अभी भी छिपे हुए हैं।
हालांकि यह इनाम किसी चिन्हित व्यक्ति के ऊपर नहीं घोषित किए गया है। पुलिस ने यह इनाम मरकज से लौटे उन लोगों के ऊपर घोषित किया है, जिनकी पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं हो सकी है।
पुलिस अधीक्षक ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि जौनपुर पुलिस उन लोगों को 10 हजार का इनाम देगी जो दिल्ली मरकज से लौटे जमातियों की सूचना देंगे। उन्होंने कहा कि इन्हीं लोगों की वजह से जौनपुर कोरोना पॉजिटिव की लिस्ट में आ गया वरना जिले के किसी भी हिस्से में अभी तक कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की सूचना नहीं है। (वार्ता)