Corona virus : लोगों को जागरुक करने के लिए NCC कैडेट्स को प्रशिक्षित करेगा KGMU
लखनऊ। कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के संकट से निपटने के लिए किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी अब राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) से जुड़े युवाओं को भी अपना सहभागी बनाएगी। ये कैडेट कोरोना वायरस के प्रति जनता को जागरुक करेंगे।
केजीएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि इस सिलसिले में बहुत जल्द ही एनसीसी के निदेशक से करार किया जाएगा और उम्मीद है कि अगले सप्ताह से इन कैडेट को ऑनलाइन माध्यम से, जूम और यूट्यूब से प्रशिक्षण देना आरंभ कर दिया जाएगा।
डॉ. सिंह ने बताया कि एनसीसी के प्रशिक्षित युवा कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए वर्तमान परिदृश्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं और एक अतिरिक्त कार्यबल के रूप में सेवाएं दे सकते हैं।
उन्होंने बताया कि केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट ने इसके लिए एक विशेषज्ञ टीम का गठन किया है। यह टीम एनसीसी कैडेट्स और अधिकारियों को प्रशिक्षित करेगी। (भाषा)