• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Electricity department lineman trapped in wires
Last Modified: नोएडा , रविवार, 18 मई 2025 (00:14 IST)

UP : बिजली के तारों में फंसा बिजली विभाग का लाइनमैन, फायर ब्रिगेड ने हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से नीचे उतारा

Electricity department lineman trapped in wires
सेक्टर 20 स्थित पावर हाउस के पास एक बड़ा हादसा होने से बच गया, यहां एक लाइनमैन तेज हवा के चलते हाई वोल्टेज बिजली के तारों में फंस गया। घटना के समय लाइनमैन बिजली के टावर पर मेंटेनेंस का कार्य कर रहा था। अचानक से आई तेज हवाओं के झोंके आए जिसमें लाइनमैन का संतुलन बिगड़ा और वह बिजली के तारों के बीच फंस गया। तारों में फंसे लाइनमैन को कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया। अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लाइनमैन के तारों के बीच फंसे होने की सूचना स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड को दी तो हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से राहत कार्य शुरू किया गया। करीब 30 मिनट तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद लाइनमैन को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।
लाइनमैन बिजली के तारों से लटका हुआ था और थोड़ी सी चूक से बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत की बात यह रही कि तारों पर लाइनमैन जिस समय मेंटेनेंस का काम कर रहा था, उस समय क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर रखी थी, जिससे चलते उसकी जान बच गई। हालांकि वह बुरी तरह घबरा गया था और नीचे उतरते ही उसे प्राथमिक चिकित्सा दी गई।

वहीं फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि सूचना समय रहते मिल गई अन्यथा लाइनमैन की जान जा सकती थी। वहीं बिजली के तारों में लटके लाइनमैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बिजली कर्मचारियों की जान जोखिम में डालकर किए जा रहे काम की सराहना कर रहे हैं।
वहीं बिजली विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। विभाग की तरफ से लाइनमैन को जल्दी ही स्वस्थ होने की कामना कि गई है और उसके परिवार को आश्वस्त किया गया है कि विभाग उनकी मदद करेगा।
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश को भारत ने दिया जोर का झटका, इन वस्तुओं के आयात पर लगाया प्रतिबंध