अधिकारियों ने कहा कि सांसद के खिलाफ गुरुवार को विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 135 के तहत बिजली चोरी के आरोप में पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। उन्होंने बताया कि उनके पिता ममलूकुर रहमान बर्क पर भी दीपा सराय इलाके में उनके घर पर निरीक्षण के दौरान सरकारी अधिकारियों को कथित तौर पर धमकाने का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि सांसद के खिलाफ बिजली अधिनियम, 2003 की धारा 135 (बिजली की चोरी या बिजली का अनधिकृत उपयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया। बिजली विभाग के एक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि विद्युत परीक्षण प्रयोगशाला से प्राप्त उपभोक्ता के मीटर की जांच करने पर यह स्पष्ट हो गया है कि मीटर से छेड़छाड़ करके बिजली चोरी की गई है। बिजली विभाग ने इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती के बीच गुरुवार सुबह बर्क के आवास पर निरीक्षण शुरू किया था।
पुलिस अधीक्षक (संभल) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने गुरुवार को बताया था कि कल सुबह साढ़े 7 बजे बिजली विभाग के संतोष त्रिपाठी दीपा सराय में बिजली उपकरणों की जांच कर रहे थे, तभी वह ममलूकुर रहमान बर्क (सांसद के पिता) के घर गए और वहां बिजली उपकरणों की जांच की। इस दौरान ममलूकुर रहमान बर्क ने इंजीनियर वी.के. गंगल और अजय कुमार शर्मा के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, सरकारी काम में बाधा डाली।
एसपी ने कहा कि बर्क ने इंजीनियर से कहा कि सरकार बदल जाएगी और हम तुम्हें बर्बाद कर देंगे। इस दौरान उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग किया। बिजली विभाग ने इसका वीडियो भी बनाया है। बिश्नोई ने बताया कि ममलूकुर रहमान बर्क, वसीम, सलमान के खिलाफ नखासा थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बिजली विभाग के उपमंडल अधिकारी संतोष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सांसद के आवास पर 2-2 किलोवॉट के 2 कनेक्शन और 10 किलोवॉट का सौर पैनल है। बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया बताया कि 2 दिन पहले उनके घर पर स्मार्ट मीटर लगाए गए थे। पिछले 6 महीने में मीटर में शून्य यूनिट खपत दिखाई गई।
उन्होंने बताया कि जब परिसर की जांच की गई तो उनके घर पर 16.48 किलोवॉट लोड पाया गया। जब उनके दोनों बिजली मीटर लैब में भेजे गए तो एमआरआई जांच में पता चला कि दोनों मीटरों में छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान इंजीनियर अजय शर्मा और वी.के. गंगल ने दावा किया कि सांसद के पिता ने उन्हें धमकाया। इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि हालांकि उपयोग और उपकरणों के आधार पर आवश्यकता 8 से 10 किलोवॉट के बीच होनी चाहिए।
सांसद का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील कासिम जमाल ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा था कि निवास में 4 किलोवॉट के 2 कनेक्शन, 10 किलोवॉट का सौर पैनल और 5 किलोवॉट का जनरेटर है। सेटअप में 2 एयर कंडीशनर, 6-7 सीलिंग फैन (छत वाले पंखे), 1 रेफ्रिजरेटर और लाइट शामिल हैं। बिल बहुत कम है, क्योंकि यहां परिवार के केवल 4 सदस्य रहते हैं - सांसद, उनकी पत्नी, उनकी मां और उनके पिता।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta