मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. जो बिडेन चुने गए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, ट्रंप से करेंगे मुकाबला
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 सितम्बर 2020 (16:12 IST)

US Election 2020: जो बिडेन राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी प्रत्याशी नामित, ट्रंप से करेंगे मुकाबला

Joe Biden | जो बिडेन चुने गए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, ट्रंप से करेंगे मुकाबला
न्यूयॉर्क। डेमोक्रेटिक पार्टी ने मंगलवार रात को आधिकारिक रूप से जो बिडेन को आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी का प्रत्याशी नामित किया। उनका मुकाबला अब 3 नवंबर को होने वाले मतदान में रिपब्लिकन पार्टी प्रत्याशी एवं मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगा।
डेमोक्रेटिक पार्टी के डिजिटल राष्ट्रीय सम्मेलन में पूरे देश के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुरजोर तरीके से पूर्व उपराष्ट्रपति बिडेन का समर्थन किया। डेमोक्रेटिक पार्टी द्वारा नामित किया जाना बिडेन के लिए बड़ी राजनीतिक जीत माना जा रहा है, जो पहले भी 2 बार पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने का प्रयास कर चुके थे।
 
हालांकि डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उनका उम्मीदवार बनना तय था, क्योंकि पार्टी प्राइमरी चुनावों में उन्होंने बढ़त बनाई थी और यह महज औपचारिकता थी। सम्मेलन के दूसरे दिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और युवा चेहरों ने उनका समर्थन किया। उनका मानना है कि बिडेन के पास ट्रंप द्वारा पैदा की गई अराजकता को ठीक करने के लिए अनुभव एवं ऊर्जा दोनों ही है।
पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पूर्व विदेशमंत्री जॉन कैरी, पूर्व रिपब्लिकन विदेशमंत्री कॉलिन पॉवेल इस दौरान मौजूद थे। उन्होंने 'नेतृत्व मायने रखता' थीम का समर्थन किया। पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर भी 95 वर्ष की उम्र का होने के बावजूद सम्मेलन में दिखाई दिए।
 
क्लिंटन ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं कि हम विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं। खैर हम दुनिया के सबसे बड़े औद्योगिकीकरण वाली एकमात्र अर्थव्यवस्था हैं और हमारी बेरोजगारी दर तिगुनी है। उन्होंने कहा कि आज के वक्त में ओवल ऑफिस (अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यालय) को कमान केंद्र होना चाहिए, न कि उथल-पुथल पैदा करने वाला। वहां अभी केवल अफरा-तफरी है। (भाषा)