मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rupee breaks new all time low against dollar
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 (22:26 IST)

Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे टूटा, नए सर्वकालिक निचले स्तर पर

Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे टूटा, नए सर्वकालिक निचले स्तर पर - Rupee breaks new all time low against dollar
Rupee breaks down against Dollar : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 83.10 (अस्थाई) प्रति डॉलर के अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। इस गिरावट का कारण घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी का रुख और विदेशी कोषों की निकासी था।
 
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने और अमेरिकी डॉलर में मजबूती का असर रुपए की धारणा पर पड़ा है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.03 पर खुला। दिन में कारोबार के दौरान यह 82.02 से 83.13 के दायरे में घूमने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव से एक पैसे टूटकर 83.10 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
 
पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे की गिरावट के साथ 83.09 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत घटकर 103.46 रह गया।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.32 प्रतिशत घटकर 83.85 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था। बीएनपी पारिबा बाय शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, कमजोर घरेलू बाजारों और विदेशी कोषों की पूंजी बाजार से निकासी के कारण रुपए में मामूली गिरावट आई। हालांकि अमेरिकी डॉलर की नरमी ने गिरावट को कम कर दिया।
 
युआन के 16 साल के निचले स्तर पर गिरने के बाद चीन के केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप से अमेरिकी डॉलर में नरमी आई। वहीं बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 202.36 अंक की गिरावट के साथ 64,948.66 अंक पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने गुरुवार को 1,510.86 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या 'इंडिया' की बैठक से पहले जेल जाएंगे लालू यादव?