• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Rupee stable against US dollar
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 जून 2023 (10:43 IST)

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया स्थिर, आई 4 पैसे की गिरावट

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया स्थिर, आई 4 पैसे की गिरावट - Rupee stable against US dollar
मुंबई। स्थानीय शेयर बाजारों में बढ़त और विदेश में डॉलर के कमजोर होने के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले लगभग स्थिर रहते हुए 81.95 पर कारोबार कर रहा था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 4 पैसे की गिरावट के साथ 82.00 पर खुला। एक सीमित दायरे में कारोबार करते हुए स्थानीय मुद्रा खबर लिखे जाने तक डॉलर के मुकाबले 81.95 पर थी।
 
इस तरह रुपए ने पिछले बंद भाव 81.96 की तुलना में 1 रुपए की बढ़त दर्ज की। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत घटकर 102.73 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत बढ़कर 73.99 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
राजधानी में लगेगा बिजली का करंट, DERC की मंजूरी के बाद बढ़ जाएंगे बिजली बिल