गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Rupee rises 11 paise against US dollar in early trade
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023 (10:39 IST)

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे चढ़ा

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे चढ़ा - Rupee rises 11 paise against US dollar in early trade
मुंबई। अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 11 पैसे की तेजी के साथ 82.77 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.78 पर खुला और फिर बढ़त दर्ज करते हुए अपने पिछले बंद भाव से 11 पैसे की वृद्धि के साथ 82.77 पर पहुंच गया।
 
रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.88 पर बंद हुआ था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.23 फीसदी गिरकर 104.34 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.48 प्रतिशत बढ़कर 80.99 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 579.82 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
केरल का करोड़पति लॉटरी एजेंट अब दूसरों को भी बना रहा है करोड़पति