मंगलवार, 2 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Electricity bills will increase after the approval of DERC
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 जून 2023 (10:45 IST)

राजधानी में लगेगा बिजली का करंट, DERC की मंजूरी के बाद बढ़ जाएंगे बिजली बिल

राजधानी में लगेगा बिजली का करंट, DERC की मंजूरी के बाद बढ़ जाएंगे बिजली बिल - Electricity bills will increase after the approval of DERC
Electricity Rate In Delhi: राजधानी दिल्ली में बिजली महंगी हो सकती है। दरअसल, दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (DERC) ने ऊर्जा खरीद समझौते पर दर बढ़ाने की इजाजत दे दी है, इसके बाद दिल्ली में बिजली की कीमतों में 10 फीसदी का इजाफा हो सकता है। यानी अब दिल्ली वासियों को भारी भरकम बिजली बिल चुकाने होंगे।

BSES ने लगाई थी अर्जी : रिलायंस एनर्जी की कंपनी बॉम्बे सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई (BSES) ने दिल्ली में बिजली की खरीद को लेकर दिल्ली में बिजली की कीमतों पर निगरानी रखने वाली डीईआरसी के सामने अर्जी लगाई थी। दिल्ली बिजली आयोग ने बीएसईएस की अर्जी को मंजूरी देते हुए पॉवर परचेज एग्रीमेंट के आधार पर दर बढ़ाने की इजाजत दे दी।

कितना असर होगा कंज्यूमर पर : फिलहाल इस पर अंतिम फैसला दिल्ली सरकार को लेना है कि ये बिजली की बढ़ी हुई कीमतें उपभोक्ता के बिल में शामिल होंगी या नहीं। इससे पहले भी जब पॉवर परचेज एग्रीमेंट की दर बढ़ी है तो दिल्ली सरकार ने इसका खर्च बिजली कंपनियों को खुद ही उठाने को कहा था और लोगों के बिलों में कोई अंतर नहीं आया। लेकिन अगर यह लागू होता है तो उपभोक्ताओं पर भार बढ जाएगा।

दिल्ली सरकार ने बीते शुक्रवार को ही एक नए टैरिफ को मंजूरी दी है जिसके बाद दिन में बिजली की कीमतें वर्तमान दर से 20 प्रतिशत तक कम होंगी। वहीं, रात में जब बिजली की मांग सबसे ज्यादा होती है। उस समय कीमतों में 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
बाइडन बोले, भारत-अमेरिका की दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण रिश्ता, मोदी ने भी दिया जवाब