बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Rupee strengthens against US dollar
Written By
Last Modified: सोमवार, 27 मार्च 2023 (12:25 IST)

Rupee vs Dollar : रुपया हुआ मजबूत, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे चढ़ा

Rupee
मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुख और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 9 पैसे चढ़कर 82.31 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.36 पर खुला, फिर बढ़त के साथ 82.31 के स्तर पर आ गया जो पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले 9 पैसे की बढ़त को दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.40 के स्तर पर बंद हुआ था।

इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 फीसदी गिरकर 103 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,720.44 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
उमेश पाल की पत्नी बोली- अतीक को मिले फांसी, मां ने कहा- मौत से मिलेगी तसल्ली