गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Umesh Pal wife said Atik got hanged, mother said death will give satisfaction
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 मार्च 2023 (15:58 IST)

उमेश पाल की पत्नी बोली- अतीक को मिले फांसी, मां ने कहा- मौत से मिलेगी तसल्ली

Umesh Pal Murder case
लखनऊ। पिछले दिनों एक हमले में मारे गए राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल की पत्नी ने कहा कि अतीक अहमद को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। वहीं, उमेश की मां ने कहा कि इसकी (अतीक) की मौत के बाद ही मुझे तसल्ली मिलेगी। 
 
अतीक पर आरोप है कि उसके ही इशारे पर उमेश पाल की हत्या की गई थी। प्रयागराज में एएनआई से बातचीत में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि मैं चाहती हूं कि अतीक अहमद को कोर्ट फांसी की सजा दे। मैं सरकार से यही अपील करूंगी कि इनका अस्तित्व खत्म किया जाए नहीं तो इनका अगला टारगेट कोई भी हो सकता है। हो सकता है मैं ही हूं। 
 
उमेश पाल की मां शांती देवी ने कहा कि जो भी अदालत का फैसला होगा वह हमें मंजूर हैं। अतीक अहमद जेल से बैठकर सारा कार्यक्रम करता आ रहा है। अगर इसकी मौत हो जाएगी तो मुझे तसल्ली मिलेगी। जैसे मेरे बेटे की हत्या की थी, वैसे ही इसका हाल होना चाहिए। 
 
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और गैंगस्टर अतीक अहमद पर आरोप है कि उसने ही साबरमती जेल में बैठकर उमेश पाल की हत्या की साजिश की थी। उमेश पाल राजू पाल हत्या का प्रमुख गवाह भी था।