गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Request to appoint Raghav Chadha as interim leader rejected
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (15:40 IST)

Aap को लगा झटका, राघव चड्ढा को अंतरिम नेता नियुक्त करने से इंकार

Aap को लगा झटका, राघव चड्ढा को अंतरिम नेता नियुक्त करने से इंकार - Request to appoint Raghav Chadha as interim leader rejected
Request to appoint Raghav Chadha as interim leader rejected : राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को संसद के उच्च सदन में आम आदमी पार्टी (आप) का अंतरिम नेता नियुक्त करने के पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है।
 
सूत्रों के अनुसार धनखड़ ने केजरीवाल को लिखे एक पत्र में कहा कि यह पहलू 'संसद में मान्यता प्राप्‍त दलों तथा समूहों के नेता और मुख्य सचेतक (सुविधाएं) अधिनियम, 1998' और उसके तहत बने नियमों के अधीन है। अनुरोध, कानूनी प्रक्रिया के अनुरूप नहीं है इसलिए स्वीकार नहीं किया जा रहा है।
 
केजरीवाल ने इस महीने की शुरुआत में धनखड़ से चड्ढा को उच्च सदन में आप का अंतरिम नेता नियुक्त करने को कहा था, क्योंकि सदन में पार्टी के नेता संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं। धनखड़ द्वारा नियमों का हवाला देते हुए केजरीवाल के इस अनुरोध को अस्वीकार किए जाने के बाद संजय सिंह उच्च सदन में पार्टी के नेता बने रहेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
महिंद्रा एंड महिंद्रा पर 4.12 करोड़ का जुर्माना, कंपनी देगी चुनौती