गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi had lunch with 8 MPs in Parliament canteen
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024 (18:34 IST)

8 सांसदों को आया मोदी का फोन, सभी चौंक गए, जानना नहीं चाहेंगे मोदी ने उनसे क्या कहा

Narendra Modi Lunch with MPs
Prime Minister Narendra Modis lunch with 8 MPs: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अलग-अलग पार्टियों के सांसदों को सरप्राइज दे दिया। पीएमओ से अचानक फोन पहुंचने से सभी सांसद चौंक गए। दरअसल, इस फोन का राजनीति से कोई लेना देना नहीं था। इस दौरान प्रधानमंत्री समेत अन्य सांसदों ने अपने निजी अनुभव साझा किए। 
 
जिन सांसदों को पीएमओ से फोन पहुंचा उनमें भाजपा के अलावा अन्य विपक्षी दलों के भी सांसद शामिल थे। जिस समय इन सांसदों को पीएमओ से फोन आया ये सभी संसद में थे। ये सभी सांसद इस बात को लेकर असमंजस में थे कि पीएम ने उन्हें आखिर क्यों बुलाया है। 
 
चलिए मैं आपको सजा सुनाता हूं : जब सभी सांसद PM नरेन्द्र मोदी के पास गए, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि 'चलिए आज मैं आपको एक सजा सुनाता हूं। फिर प्रधानमंत्री सभी को लेकर अपने साथ संसद की कैंटीन लेकर गए और उनके साथ लंच किया. इन सभी ने वेज थाली खाई। खाने में दाल-चावल, खिचड़ी और तिल का लड्‍डू शामिल था। 
इन सांसदों में एल मुरुगन (भाजपा), रितेश पांडे (बसपा), हिना गावित (भाजपा), एस. फैंगनोन कोन्याक (भाजपा), एन प्रेमचंद्रन (रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी) , सस्मित पात्रा (बीजू जनता दल), राम मोहन नायडू (तेलुगूदेशम पार्टी) और लद्दाख के सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल शामिल थे। पीएम मोदी ने इन सभी सांसदों के साथ संसद की कैंटीन में लंच किया। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala