बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravindra Jadeja Lashes out at his father for tarnishing Rivaba's Image, ravindra jadeja controversy
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024 (16:13 IST)

Ravindra Jadeja के पिता ने उनकी बहू रिवाबा पर लगाए गंभीर आरोप, जडेजा ने किया खंडन

जडेजा ने अपने पिता के इंटरव्यू को "स्क्रिप्टेड" और "बकवास" बताया, रवींद्र जडेजा ने कहा कि यह उनकी पत्नी रिवाबा की छवि को "खराब" करने का एक प्रयास था

Ravindra Jadeja on his father for tarnishing Rivaba's image
Ravindra Jadeja Lashes out at his father for tarnishing Rivaba's Image : भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इन दिनों इंजरी के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में चोटिल होने के बाद वे अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिकवर मोड पर हैं लेकिन इसी बीच उनके पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा (Anirudhsinh Jadeja) ने उनकी बहु रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) के बारे में कुछ बातें कही हैं जो इस वक्त सभी जगह चर्चा का विषय है।

दैनिक भास्कर को दिए गए एक इंटरव्यू में उनके पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने रिवाबा जडेजा, जो BJP MLA हैं, पर उनके रिश्तों के बीच में दरार पैदा करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं जिसका खंडन रवींद्र जडेजा ने किया

उन्होंने अपने X (Twitter) Account पर पोस्ट कर बताया कि यह सारी चीज़ें बकवास हैं और स्क्रिप्टेड है, उन्होंने बताया कि इन सब चीज़ों से उनकी पत्नी रिवाबा की छवि ख़राब करने की कोशिश की जा रही है।   
 
जडेजा ने ट्वीट किया, “दिव्यभास्कर को दिए बकवास इंटरव्यू में कही गई सभी बातें निरर्थक और झूठी हैं। ऐसा एक तरफ से कहा जा रहा है। जिसे मैं अस्वीकार करता हूं। मेरी धर्मपत्नी की छवि को धूमिल करने का प्रयास वास्तव में निंदनीय और अशोभनीय है। मेरे पास भी कहने के लिए बहुत कुछ है जो तब तक ठीक है जब तक मैं इसे सार्वजनिक रूप से न कहूं।”
 

क्या कहा था रवींद्र जडेजा के पिता ने रिवाबा को लेकर? 
रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने परिवार में दरार पैदा करने के लिए रीवाबा को दोषी ठहराया था। दैनिक भास्कर के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि एक ही शहर में रहने के बावजूद वह अपने बेटे से नहीं मिल पाते हैं।  
 
उन्होंने कहा, “मैं आपको सच बताऊं, मेरा रवि या उसकी पत्नी रीवाबा से किसी तरह का संबंध नहीं है। हम उन्हें नहीं बुलाते और वे हमें नहीं बुलाते। रवि की शादी के दो-तीन महीने बाद ही विवाद होने लगा था। फिलहाल मैं जामनगर में अकेला रहता हूं, रवींद्र अलग रहता है। पता नहीं पत्नी ने उस पर क्या जादू कर दिया है। मेरा तो बेटा है, दिल जलकर राख हो जाता है। उसकी शादी न की होती तो अच्छा होता। उसे क्रिकेटर न बनाता तो अच्छा होता। हम इस हाल में नहीं होते।'”


ये भी पढ़ें
IND vs ENG : नहीं खेल सकेंगे श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए तीन मैच