• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol diesel prices remain unchanged
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022 (12:00 IST)

Petrol Price Today: साढ़े 4 महीने से पेट्रोल डीजल के भाव यथावत कायम, जानिए क्या हैं ईंधन के ताजा दाम

Petrol Price Today: साढ़े 4 महीने से पेट्रोल डीजल के भाव यथावत कायम, जानिए क्या हैं ईंधन के ताजा दाम - Petrol diesel prices remain unchanged
नई दिल्ली। कच्चे तेल के 9 महीने के रिकॉर्ड लेवल तक गिरने के बाद पिछले कुछ दिनों से इसके भाव में तेजी देखी जा रही है। कीमत में कमी आने के बाद ओपेक देशों ने उत्‍पादन घटाने का फैसला किया जिससे कीमत में फिर से तेजी देखी जा रही है। हालांकि मंगलवार सुबह इसके भाव में गिरावट देखी गई।
 
हालांकि पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले साढ़े 4 महीने के स्‍तर पर ही कायम हैं। क्रूड की कीमत में उठा-पटक के बीच भी पेट्रोल में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया। मोदी सरकार की तरफ से साढ़े 4 महीने पहले पेट्रोल-डीजल की कीमत पर एक्‍साइज ड्यूटी घटाए जाने के बाद भाव में बदलाव आया था।
 
देश के महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 111.35 और डीजल 97.28, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24 और कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76, नोएडा में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.96, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76, जयपुर में पेट्रोल 108.48 और डीजल 93.72, तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 और डीजल 96.52, पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04, गुरुग्राम में 97.18 और डीजल 90.05, बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 और डीजल 87.89, भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 और डीजल 94.76, चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 और डीजल 84.26, हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 और डीजल 97.82, पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर के भाव रहे हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मात्र 15 मिनट में पीएम मोदी को इंदौर से उज्जैन पहुंचा देंगे MI-17V5 हेलीकॉप्टर, जानिए क्या हैं इसकी खासियतें?