मात्र 15 मिनट में पीएम मोदी को इंदौर से उज्जैन पहुंचा देंगे MI-17V5 हेलीकॉप्टर, जानिए क्या हैं इसकी खासियतें?
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री को इंदौर से उज्जैन पहुंचाने के लिए 3 MI-17V5 हेलीकॉप्टर आए हुए हैं। वायुसेना के यह अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर मात्र 15 मिनट में पीएम मोदी को बाबा महाकाल की नगरी पहुंचा देंगे। जानिए क्या है MI-17V5 हैलीकॉप्टर इसमें खास...
वायुसेना का यह ट्रासपोर्ट हेलीकॉप्टर रूस में बना है। इसमें 24 सैनिक, 12 स्ट्रैचर और 4000 किलोग्राम वजह रखा जा सकता है। इसकी लंबाई 60 फीट 7 इंच और चौड़ाई 18 फीट 6 इंच है। खाली हैलीकॉप्टर का वजन 7489 किलोग्राम है और अधिकतम टेक ऑफ वजह 13,000 किलो से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टर्स में से एक माना जाने वाला MI-17V5 हेलीकॉप्टर 280 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ना भर सकता है। इसके चालक दल में 2 पायलटों और 1 इंजीनियर समेत 3 लोग शामिल है। इसके कुछ वैरिएंट में बम, रॉकेट और गनपॉड भी है। वीआईपी ड्यूटी के दौरान इसमें स्पेशलाइज्ड इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट और जैमर लगे होते हैं।
क्या है बैकअप प्लान : अगर मौसम खराब रहा तो प्रधानमंत्री इंदौर से उज्जैन जाने के लिए सड़क मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इंदौर उज्जैन रोड पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दोपहर 2 बजे से इस रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। 4.30 से रात 9 बजे तक यह नो व्हीकल झोन रहेगा।
Edited by : Nrapendra Gupta