गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. passenger arrested for defecating and urinating on mumbai delhi airindia flight arrested at igi airport
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 जून 2023 (23:20 IST)

Air India फ्लाइट में यात्री ने सीट पर किया शौच और पेशाब, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

Air India फ्लाइट में यात्री ने सीट पर किया शौच और पेशाब, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार - passenger arrested for defecating and urinating on mumbai delhi airindia flight arrested at igi airport
नई दिल्ली। Air India update : दिल्ली पुलिस ने एयर इंडिया (airindia) की मुंबई-दिल्ली की फ्लाइट में शौच और पेशाब करने के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार किया है। आरोपी को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अफ्रीका में कुक का काम करता है।
 
कब का है मामला : यह पूरा मामला 24 जून का है। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में फ्लाइट कैप्टन द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, मुंबई से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AIC 866 में सीट नंबर 17एफ पर एक यात्री था। उसने विमान में शौच किया, पेशाब किया और थूका। लोगों ने विरोध किया तो वह झगड़ने लगा।
 
अदालत ने दी जमानत : दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फ्लाइट कैप्टन की शिकायत पर पुलिस ने आईजीआई पुलिस स्टेशन में धारा 294/510 के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया। हमने उसे पहले अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे जमानत दे दी। आगे की जांच चल रही है। 
Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
राजनाथ सिंह ने बराक ओबामा को दिया करारा जवाब, पूछा यह सवाल...