गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Air India flight carrying passengers from Russia reaches San Francisco
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 जून 2023 (15:05 IST)

रूस से यात्रियों को लेकर Air India का विमान सैन फ्रांसिस्को पहुंचा

रूस से यात्रियों को लेकर Air India का विमान सैन फ्रांसिस्को पहुंचा - Air India flight carrying passengers from Russia reaches San Francisco
मुंबई/सैन फ्रांसिस्को। एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण रूस के मगदान में फंसे यात्रियों को लेकर एक अन्य विमान गुरुवार को सैन फ्रांसिस्को पहुंच गया। एयर इंडिया के दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुए एक विमान को इंजन में तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार को रूस के सुदूर मगदान शहर में आपात स्थिति में उतारना पड़ा था।
 
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि हमारे सभी यात्रियों को निकासी औपचारिकताएं पूरी करने सहित अन्य आवश्यक मदद मुहैया कराई जा रही है। एयर इंडिया ने विमान में सवार 216 यात्रियों और 16 चालक दल के सदस्यों को उनके मूल गंतव्य सैन फ्रांसिस्को पहुंचाने के लिए एक 'फेरी' विमान भेजा था।
 
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि विमान संख्या एइआई-173डी 8 जून 2023 रात 12 बजकर 7 मिनट पर (स्थानीय समयानुसार) सुरक्षित सैन फ्रांसिस्को पहुंच गया। बयान के अनुसार एयर इंडिया, सरकारी एजेंसियों, नियामक प्राधिकरणों, हमारे कर्मचारियों तथा भागीदारों को हमारे यात्रियों को जल्द से जल्द सैन फ्रांसिस्को पहुंचाने के हमारे प्रयासों और मगदान (रूस) में रुकने के दौरान उनका ध्यान रखने के लिए शुक्रिया अदा करती है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
weather update : IMD ने मानसून के केरल पहुंचने का किया ऐलान, बताया कहां-कहां होगी बारिश