• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. DGCA imposed a fine of Rs 30 lakh on Air India
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 मई 2023 (22:41 IST)

DGCA ने Air India पर लगाया 30 लाख रुपए का जुर्माना

Air India
नई दिल्ली। विमानन नियामक डीजीसीए ने गत 27 फरवरी को दुबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक उड़ान में सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने के मामले में एयरलाइन पर शुक्रवार को 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया।

शिकायत के मुताबिक, एयर इंडिया की इस उड़ान के पायलट ने अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में घुसने की मंजूरी दे दी थी।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस मामले की जांच के बाद जारी एक बयान में एयर इंडिया पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाने की घोषणा की। इसके साथ ही उड़ान के पायलट का लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश के रतलाम में पारा 45 डिग्री के पार, लू का प्रकोप जारी