• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. The woman complainant rejected Shankar Mishra's claim
Written By
Last Modified: रविवार, 15 जनवरी 2023 (00:34 IST)

Air India Case : महिला शिकायतकर्ता ने शंकर मिश्रा के दावे को किया खारिज

Air India Case : महिला शिकायतकर्ता ने शंकर मिश्रा के दावे को किया खारिज - The woman complainant rejected Shankar Mishra's claim
नई दिल्ली। एयर इंडिया की उड़ान के दौरान सहयात्री शंकर मिश्रा पर पेशाब करने का आरोप लगाने वाली महिला ने शनिवार को आरोपी के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि प्रतीत होता है कि महिला ने खुद अपने ऊपर पेशाब किया था।

महिला ने कहा कि मिश्रा का यह दावा पूरी तरह से झूठा और मनगढ़ंत होने के साथ ही अपमानजनक भी है। मिश्रा के वकील रमेश गुप्ता ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरज्योत सिंह भल्ला के समक्ष दिल्ली पुलिस की एक याचिका पर बहस करते हुए यह दलील दी थी। पुलिस ने अपनी याचिका में आरोपी से हिरासत में पूछताछ करने की अनुमति न देने के मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश में संशोधन का आग्रह किया था।

आरोपी के वकील ने मिश्रा की ओर से कहा था, मैं आरोपी नहीं हूं। कोई और होना चाहिए। ऐसा लगता है कि उसने (महिला) खुद ही पेशाब किया। वह प्रोस्टेट से जुड़ी किसी बीमारी से पीड़ित थी, जिससे कथक नृत्य से जुड़े कई लोग पीड़ित प्रतीत होते हैं। ये वो नहीं था। बैठने की व्यवस्था ऐसी थी कि कोई उसकी (महिला की) सीट तक नहीं जा सकता था।

आरोपी के वकील ने कहा था, उसकी (महिला की) सीट पर केवल पीछे से ही जाया जा सकता था और किसी भी हालत में पेशाब सीट के सामने वाले हिस्से तक नहीं पहुंच सकता था। साथ ही शिकायतकर्ता के पीछे बैठे यात्री ने भी ऐसी कोई शिकायत नहीं की।

शिकायतकर्ता के वकील अंकुर महिंद्रो ने उसकी ओर से कहा, आरोप पूरी तरह से झूठे और मनगढ़ंत हैं और उनकी प्रकृति अपमानजनक है। साथ ही उक्त आरोप पूरी तरह से विरोधाभासी हैं और बयानों के उलट हैं। उन्होंने कहा, आरोपी ने अपने द्वारा किए गए घृणित कार्य के लिए पश्चाताप करने के बजाय, पीड़ित को और परेशान करने के इरादे से गलत सूचना और झूठ फैलाने का अभियान अपनाया है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरज्योत सिंह भल्ला ने पुलिस की अर्जी का यह कहते हुए निस्तारण कर दिया कि पुलिस अपनी अर्जी के साथ नए सिरे से मजिस्ट्रेट अदालत का रुख कर सकती है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‍डा को मिलेगा एक्सटेंशन?