• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. वास्तु-फेंगशुई
  4. How to remove Vastu defect of toilet
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 जून 2023 (19:09 IST)

Vastu Tips : टॉयलेट यदि बन गई है गलत दिशा में तो करें मात्र 2 उपाय, दूर होगा वास्तु दोष

Attached lat bath
Vastu Tips : शौचालय यानी टॉयलेट में वास्तु दोष हैं तो यह राहु का दोष माना जाएगा। यहां पर राहु के दोष होने से जीवन में अचानक से आने वाली घटना और दुर्घटना बढ़ जाती है। इसलिए जरूरी है कि बगैर तोड़फोड़ किए आप कैसे मात्र 2 उपायों से टॉयलेट का वास्तु दोष दूर करके सभी तरह की परेशानी से बच सकते हैं।
 
टॉयलेट का वास्तु दोष : 
1. यदि अटैच लेट-बॉथ है तो यह चंद्र एवं राहु की भयंकर युति होकर वास्तु दोष निर्मित करेगा। इससे चंद्र ग्रहण दोष, आपसी मनमुटाव, द्वेष की भावना, घटना-दुर्घटना बढ़ना और धन की हानी होने लगती है।
2. यदि टॉयलेट टूटी फूटी या दरारों वाली हैं तो भी यह वास्तु दोष है जिसके चलते जीवन में नकारात्मकता फैलती है।
3. यदि टॉयलेट यानी शौचालय गलत दिशा में है तो धन की हानि होगी। यदि गलती से आपका शौचालय ईशान कोण में बन गया है तो फिर यह बहुत ही धनहानि और अशांति का कारण बन जाता है।
 
मात्र दो उपाय करें-
1. एक मोटे कांच के बर्तन में खड़ा नमक रखें और उसे टॉयलेट के एक कोने में रख दें।
2. टॉयलेट के बाहर दरवाजे पर या उसके उपर शिकार करते हुए शेर का चित्र लगा दें। 
ये भी पढ़ें
गुरुवार के दिन भूलकर भी न करें ये 7 काम, वर्ना व्रत का नहीं मिलेगा फायदा