मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Northwest India scorched by severe heat
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 अप्रैल 2023 (17:46 IST)

भीषण गर्मी से झुलसा उत्तर-पश्चिमी भारत, IMD ने दी 4 दिन तक लू चलने की चेतावनी

Heat
नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में अगले 4 दिन तक और देश के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 2 दिन तक लू की स्थिति बनी रहने का अनुमान है। आईएमडी के अनुसार पश्चिम बंगाल और बिहार में गंगा के मैदानी हिस्से में लगातार 4 दिन तक लू की स्थिति बनी रह सकती है।
 
सिक्किम, ओडिशा और झारखंड में भी अगले 2 से 3 दिन तक भीषण गर्मी का दौर बना रह सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि 17 अप्रैल को पंजाब एवं हरियाणा और 18 अप्रैल को पश्चिमी उत्तरप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भी भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है। पूर्वी उत्तरप्रदेश भी 18-19 अप्रैल को अत्यधिक गर्मी से प्रभावित हो सकता है।
 
पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी हिस्से में पिछले 6 दिन से लू की स्थिति बनी हुई है जबकि तटीय आंध्रप्रदेश में 4 दिन से और बिहार में 3 दिन से ऐसी स्थिति है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बने पश्चिमी विक्षोभ से मंगलवार से उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
 
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में 18 से 20 अप्रैल के दौरान अलग-अलग हल्की बारिश होने की संभावना है। 18 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है, वहीं हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड में 18-19 अप्रैल को भारी वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिन में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में भी कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है।
 
आंध्रप्रदेश में बुधवार तक लू की चेतावनी : अमरावती (महाराष्ट्र) से मिले समाचार के अनुसार उत्तरी आंध्रप्रदेश और इसके दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में सोमवार से बुधवार तक लू चलेगी। मौसम विभाग ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार राज्य में विशेष रूप से श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, अनाकापल्ले, काकीनाडा, कोनासीमा, कृष्णा, एनटीआर, बापतला, गुंटुरु और पालनाडु जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है।
 
राज्य के शेष जिलों और रायलसीमा क्षेत्र में इस दौरान तापमान 38 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इस बीच आंध्रप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने सोमवार को राज्यभर के 116 मंडलों में लू के पूर्वानुमान के मद्देनजर लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने को कहा है।
 
अल्लूरी सीताराम राजू जिले में 7 मंडलों, अनाकापल्ले और एनटीआर जिलों के 15-15 मंडलों, पूर्वी गोदावरी में 8, एलुरु में 4, गुंटुरु और कृष्णा में 6-6 तथा काकीनाडा के 9 मंडलों में लू की स्थिति रहने की संभावना है।
 
राज्य के 116 मंडलों में से अल्लूरी सीताराम राजू जिले के नेल्लीपाका और चिंतूर में सोमवार को तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। एपीएसडीएमए के अनुसार रविवार को अनाकापल्ली जिले के 11 मंडलों और काकीनाडा तथा विजयनगरम में 3-3 मंडलों में भीषण लू चल रही थी। एपीएसडीएमए के प्रबंध निदेशक बीआर आम्बेडकर ने लू की स्थिति के पूर्वानुमान के मद्देनजर लोगों को आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
टिकट नहीं मिलने से दुखी भाजपा नेता ने की खुदकुशी