टिकट नहीं मिलने से दुखी भाजपा नेता ने की खुदकुशी
मुजफ्फरनगर (उप्र)। मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले में कांधला नगर पालिका अध्यक्ष पद का टिकट नहीं मिलने से दुखी भाजपा के एक नेता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कांधला के रहने वाले दीपक सैनी (26) ने रविवार को जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
सैनी के परिजन के मुताबिक उसने भाजपा से नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये टिकट मांगा था। उन्होंने बताया कि टिकट नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया।
परिजनों ने बताया कि इस घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की है।
उल्लेखनीय है कि यूपी में नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में दो चरणों में चुनाव होंगे। 4 मई को पहले चरण की वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी। 13 मई को परिणामों की घोषणा की जाएगी। राज्य में इस बार 4.32 करोड़ मतदाता हैं। (भाषा/वेबदुनिया)