• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. No change in fuel prices in India
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 अक्टूबर 2022 (10:22 IST)

वैश्विक बाजार में रही कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, भारत में ईंधन कीमतों में कोई बदलाव नहीं

petrol diesel crude oil price no change
नई दिल्‍ली। कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक बाजार में गिरावट देखने को मिली है। शनिवार को कच्चा तेल2.94 डॉलर (3.11 फीसदी) गिरकर 91.63 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। उधर डब्‍ल्‍यूटीआई भी 3.50 डॉलर (3.93 फीसदी) सस्ता होकर 85.61 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने भारत में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं, हालांकि कीमतों में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है।
 
हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 0.87 रुपए बढ़कर 95.93 रुपए प्रति लीटर और डीजल 0.74 रुपए की तेजी के साथ 82.15 रुपए प्रति लीटर का हो गया है। जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल 0.44 रुपए महंगा होकर 100.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल 0.41 रुपए बढ़कर 86.05 रुपए का हो गया है।
 
देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24, नोएडा में पेट्रोल 96.79 और डीजल 89.96, गाजियाबाद में 96.58 और डीजल 89.75, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76, पटना में पेट्रोल 107.80 और डीजल 94.56 और पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 और डीजल 79.74  रुपए प्रति लीटर हो गया है।
 
सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए भाव जारी किए जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है।
ये भी पढ़ें
बाइडन का बड़ा बयान, पाकिस्तान को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक देश