• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi said that dynasty politics is dangerous for democracy
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 मार्च 2022 (16:45 IST)

संसदीय दल की बैठक में बोले मोदी, वंशवाद की राजनीति लोकतंत्र के लिए खतरनाक, हम इसके खिलाफ लड़ें

संसदीय दल की बैठक में बोले मोदी, वंशवाद की राजनीति लोकतंत्र के लिए खतरनाक, हम इसके खिलाफ लड़ें - Narendra Modi said that dynasty politics is dangerous for democracy
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वंशवाद की राजनीति के खिलाफ है और हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में उनके कारण पार्टी के कई सांसदों के बेटे-बेटियों को टिकट नहीं मिल सका। प्रधानमंत्री ने यह बात भाजपा संसदीय दल की बैठक में कही। यह जानकारी सूत्रों ने दी।

 
बैठक में 4 राज्यों के विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज कर सत्ता में वापसी करने पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का जोरदार अभिनंदन भी किया गया। हाल में संपन्न हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा की सत्ता में फिर से वापसी की।
 
सूत्रों ने बताया कि मोदी ने बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि वंशवाद की राजनीति लोकतंत्र के लिए खतरनाक है, इसलिए पार्टी के सांसदों को वंशवाद की राजनीति के खिलाफ लड़ना होगा और ऐसी राजनीति पर अंकुश लगाने के लिए भाजपा ने अपने संगठन के भीतर ही एक कोशिश आरंभ की है।

 
सूत्रों के मुताबिक मोदी ने कहा कि यदि विधानसभा चुनावों में किसी सांसद के बेटे या बेटी को टिकट नहीं मिला तो यह उनकी ही वजह से है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान हाल में रिलीज फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की सराहना की और कहा कि ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए। बैठक में मौजूद भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि मोदी ने सांसदों से कहा कि वे अपने संसदीय क्षेत्र के 100 ऐसे मतदान केंद्रों की पहचान करें, जहां भाजपा के पक्ष में अपेक्षाकृत कम मत पड़े हैं और वे इसके कारणों की भी पड़ताल करें।
 
बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकाले जाने के लिए चलाए गए 'ऑपरेशन गंगा' पर एक प्रस्तुति दी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संसदीय दल की बैठक की शुरुआत में महान गायिका लता मंगेशकर के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा गया। लता मंगेशकर का 6 फरवरी को निधन हो गया था। सूत्रों ने बताया कि बैठक में युद्धग्रस्त यूक्रेन में गोलीबारी में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा और कर्नाटक में हिजाब विवाद के दौरान मारे गए बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।