पीएम मोदी ने की 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ, फिल्म मेकर्स से की मुलाकात
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। हर कोई इस फिल्म की तारीफ कर रहा है। आम जनता के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी 'द कश्मीर फाइल्स' पसंद आई है।
पीएम मोदी ने इस फिल्म की तारीफ की है। इतना ही नहीं उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्माता से मुलाकात भी की। फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ अभिनेत्री पल्लवी जोशी भी नजर आईं।
अभिषेक अग्रवाल ने पीएम मोदी से अपनी इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर खुशी हुई। इस दौरान द कश्मीर फाइल्स के बारे में उनकी सराहना और प्रोत्साहन भरे शब्द इस मुलाकात को और भी खास बनाते हैं। हम कभी किसी फिल्म को निर्मित करने के लिए इतना गर्वित नहीं हुए, धन्यवाद मोदी जी।'
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 12, 2022
विवेक अग्निहोत्री ने भी इन तस्वीरों को शेयर किया है। इसके साथ विवेक ने लिखा, 'मैं बहुत खुश हूं कि अभिषेक ने भारत के इस चुनौती भरे सच को दिखाने की हिम्मत दिखाई यूएसए में द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति दुनिया के बदलते नजरिए में फायदेमंद साबित हुआ।'
द कश्मीर फाइल्स फिल्म कश्मीरी पंडितो की त्रासदी पर आधारित है। फिल्म साल 1990 में कश्मीर में हुए नरसंहार और उस दौरान हुई राजनीति को दिखाती है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और पुनीत इस्सर जैसे कलाकार हैं।