गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. archana puran singh reaction on viral memes on navjot singh sidhu
Written By
Last Modified: रविवार, 13 मार्च 2022 (11:10 IST)

सिद्धू के चुनाव हारने पर खतरे में पड़ी अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी, वायरल हो रहे मीम्स पर कपिल शर्मा शो की जज ने कही यह बात

सिद्धू के चुनाव हारने पर खतरे में पड़ी अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी, वायरल हो रहे मीम्स पर कपिल शर्मा शो की जज ने कही यह बात | archana puran singh reaction on viral memes on navjot singh sidhu
पंजाब विधानसभा चुनाव में कई दिग्गज राजनेताओं को करारी हार का सामना करना पड़ा है। आम आदमी पार्टी की आंधी में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी चुनाव हार गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर सिद्धू पर जमकर मीम्स वायरल होने लगे थे।

 
सिद्धू के चुनाव हारने के साथ ही लोग कहने लगे थे कि वह जल्द ही कपिल शर्मा के शो में बतौर जज फिर वापसी करेंगे। उनका चुनावी करियर अब खत्म हो गया है। यूजर्स यह भी कह रहे थे कि अब अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी खतरे में आ गई है। बता दें कि द कपिल शर्मा में गेस्ट जज का रोल निभाने वाले नवजोत को अर्चना पूरन सिंह ने रिप्लेस किया था।
 
अब इन्हीं मीम्स पर अर्चना पूरन सिंह ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, मैंने नवजोत सिंह सिद्धू पर मजेदार और खुश करने वाले मीम्स को रीट्वीट किया है। मुझे वास्तव में सभी चुटकुले पसंद आए जैसे ही दूसरी बार वह सीट हारे, पहली बार वह अर्चना पूरन सिंह से हार गए थे। मुझे हर तरह का हास्य पसंद है।
 
अर्चना ने कहा, मैं चुटकुलों को एक चुटकी नमक की तरह लेती हूं। मैं हमेशा बोलती हूं अगर वे मुझ पर मजाक उड़ा रहे हैं कौन सा मुझे थापड़ मार रहे हैं… जब वे कुछ कहते हैं तो लोगों को यह समझने की जरूरत है कि यह शो के प्रारूप के भीतर है। 
 
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने की 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ, फिल्म मेकर्स से की मुलाकात