• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. manoj bajpayee started shooting for the upcoming film gulmohar
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 मार्च 2022 (15:59 IST)

मनोज बाजपेयी ने शुरू की फिल्म 'गुलमोहर' की शूटिंग

मनोज बाजपेयी ने शुरू की फिल्म 'गुलमोहर' की शूटिंग - manoj bajpayee started shooting for the upcoming film gulmohar
मनोज बाजपेयी मौजूदा समय में बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में एक हैं। उन्होंने अपनी जबदस्त एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। मनोज बाजपेयी जल्द ही फिल्म 'गुलमोहर' में नजर आने वाले हैं।

 
मनोज बाजपेयी ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी हैं। इस बात की जानकारी एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने फिल्म के क्लैपबोर्ड की तस्वीर शेयर की है। 
 
इस तस्वीर के साथ मनोज बाजपेयी ने लिखा, 'फिल्म शुरू, नया महौल.... नया वातावरण। हवाओं में थोड़ा नर्वसनेस भी है और एक्साइटमेंट भी। हमें शुभकामनाएं दीजिए।'
 
गौरतलब है कि फिल्म गुलमोहर को राहुल वी चित्तला निर्देशित कर रहे हैं। गुलमोहर में मनोज वाजपेयी के अलावा शर्मिला टैगोर और तलत अजीज भी नजर आएंगे। 
 
ये भी पढ़ें
'बच्चन पांडे' का नया गाना 'हीर रांझणा' हुआ रिलीज, अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडिस की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री