गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aditya roy kapur worked hard for om the battle within
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 मार्च 2022 (15:23 IST)

'ओम : द बैटल विद इन' के लिए आदित्य रॉय कपूर ने की कड़ी मेहनत, स्टैमिना बढ़ाने के लिए करते थे यह काम

'ओम : द बैटल विद इन' के लिए आदित्य रॉय कपूर ने की कड़ी मेहनत, स्टैमिना बढ़ाने के लिए करते थे यह काम | aditya roy kapur worked hard for om the battle within
बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर जल्द ही फिल्म 'ओम : द बैटल विद इन' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसमें आदित्य एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में आदित्य के साथ संजना सांघी लीड रोल में नजर आने वाली हैं।

 
कपिल वर्मा के निर्देशन बन 'ओम : द बैटल विद इन' आदित्य एक इंटेंस एंग्री यंग मैन का किरदार निभाते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि इस किरदार के लिए आदित्य को एक मजबूत बॉडी बनाने की जरूरत थी, जिसके लिए आदित्य ने जी-तोड़ मेहनत की है। 
 
करीब पांच महीने की लगातार ट्रेनिंग के बाद आदित्य अपने किरदार में ढलने के लिए कामयाब हो पाए। बताया जा रहा है कि आदित्य ने फिल्म के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स, ताई ची कुंग फू, क्राव मागा और असॉल्ट वेपन ट्रेनिंग (हथियारों को कैसे संभालना है) कोर्स किया। 
 
आदित्य रॉय कपूर अपना स्टैमिना बढ़ाने के लिए हर ट्रेनिंग के बाद तकरीबन 20 मिनट की दौड़ लगाते थे। हर दिन तकरीबन 3 घंटे वे अपनी बॉडी पर काम करते थे।
 
'ओम: द बैटल विद इन' दुनियाभर में 1 जुलाई 2022 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की शूटिंग 2020 में शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से शूटिंग पूरी नहीं हो पाई। आखिरकार 2 साल से बाद यह फिल्म जुलाई में रिलीज होने वाली है।
 
ये भी पढ़ें
उर्वशी रौटेला के इंस्टाग्राम पर हुए 46 मिलियन फॉलोअर्स, एक्ट्रेस ने इस तरह जताई खुशी