शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar can not work more than 100 days big budget films
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 मार्च 2022 (14:59 IST)

100 दिन से ज्यादा किसी फिल्म में काम नहीं करते अक्षय कुमार

100 दिन से ज्यादा किसी फिल्म में काम नहीं करते अक्षय कुमार | akshay kumar can not work more than 100 days big budget films
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में से एक हैं। वह साल में लगभग 4-5 फिल्मों की शूटिंग करते हैं। अक्षय के पास हर वक्त कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी रहती हैं। अक्षय इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' को लेकर सुर्खियों में हैं।

 
हाल ही में अक्षय कुमार ने इंटरव्यू में अपने लाइफ स्टाइल और फिल्मों को लेकर बाते की। एक्टर ने बताया कि वह सिर्फ उन्हीं फिल्मों में काम करते हैं, जो कंट्रोल बजट और टाइम लिमिट के साथ आती हैं। फिल्मों का बजट उनके लिए एक अहम बात है।
 
जब अक्षय से पूछा गया कि उनका फिल्मों में काम करने का क्या क्राईटीरिया है? इस पर उन्होंने कहा, जिस फिल्म की शूटिंग 100 दिनों से ज्यादा चलती है, मैं उस फिल्म को नहीं करता। मैं ऐसी फिल्में करता हूं जो 45-50 दिनों के अंदर ही अपनी शूटिंग खत्म करते हैं जिससे मेरा भी समय बर्बाद ना हो और दूसरों का भी नहीं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म 'बच्चन पांडे' 18 मार्च को रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा अक्षय कुमार ओह माय गॉड 2, राम सेतु, रक्षाबंधन और पृथ्वीराज जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
'ओम : द बैटल विद इन' के लिए आदित्य रॉय कपूर ने की कड़ी मेहनत, स्टैमिना बढ़ाने के लिए करते थे यह काम