शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. urvashi rautela completes 46 million followers instagram
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 मार्च 2022 (15:49 IST)

उर्वशी रौटेला के इंस्टाग्राम पर हुए 46 मिलियन फॉलोअर्स, एक्ट्रेस ने इस तरह जताई खुशी

उर्वशी रौटेला के इंस्टाग्राम पर हुए 46 मिलियन फॉलोअर्स, एक्ट्रेस ने इस तरह जताई खुशी | urvashi rautela completes 46 million followers instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला की खूबसूरती के लाखों लोग दीवाने हैं। वह इंटरनेशनल लेवल पर भी अपने टैलेंट का परचम लहराती रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

 
वहीं अब उर्वशी के इंस्टाग्राम पर 46 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो गए हैं। इंस्टाग्राम पर इस आंकडे को छूने के बाद उर्वशी ने एक वीडियो शेयर करके खुशी जाहिर की हैं। साथ ही फैंस का शुक्रिया अदा ‍किया है। उर्वशी ने अपना फिटनेस शेयर किया है।
 
इस वीडियो में उर्वशी 60 किलो वजनी टाइडल टैंक आइसोमेट्रिक हेलो क्रंचेस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा, 60 किलोग्राम टाइडल टैंक आइसोमेक्रिक हेलो क्रंचेस थैंक्यू 46 मिलियन प्यार, ग्रेटफुल। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी जल्द ही जियो स्टूडियोज की वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा वह द्विभाषी थ्रिलर 'ब्लैक रोज' और 'थिरुट्टू पायल 2' के हिन्दी रीमेक में भी नजर आने वाली हैं। उर्वशी सरवना के साथ 'द लीजेंड' के साथ तमिल फिल्म में शुरुआत करेंगी।
 
ये भी पढ़ें
मनोज बाजपेयी ने शुरू की फिल्म 'गुलमोहर' की शूटिंग