बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. More than 109 crore doses of Corona Vaccine given in India
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 नवंबर 2021 (23:40 IST)

भारत में Corona Vaccine की 109 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं

भारत में Corona Vaccine की 109 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं - More than 109 crore doses of Corona Vaccine given in India
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में सोमवार तक कोविड-19 रोधी टीके की 109 करोड़ से अधिक खुराक दी गई हैं। 
 
सोमवार को शाम 7 बजे तक टीके की 54 लाख से अधिक खुराक दी गईं। मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
 
मंत्रालय ने रेखांकित किया कि देश में सबसे कमजोर जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जाती है।
 
देश भर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया था। अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था। बाद में, सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण की अनुमति देकर अपने टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का निर्णय लिया।
 
ये भी पढ़ें
यूनेस्को के रचनात्मक शहरों की सूची में शामिल हुआ श्रीनगर, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई